भोपाल। बहुचर्चित हनी ट्रैप केस की जांच कर रही एसआईटी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नोटिस भेजा है।एसआईटी नोटिस जारी कर कमलनाथ से पेन ड्राइव मांगी है। साथ ही एसआईटी इस मामले में कमलनाथ से दो जून को पूछताछ करने के लिए श्यामला हिल्स स्थित आवास पर भी पहुंचेगी।
एसआईटी के नोटिस के बाद कमलनाथ की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को फंसते देख कमलाथ ने कहा था कि उनके पास भी हनीट्रैप की पेन ड्राइव है। उनका इशारा था कि इस पेन ड्राइव में बीजेपी नेताओं के वीडियो हैं। गौरतलब है कि कमलनाथ की सरकार में ही एमपी में हनीट्रैप उजागर किया हुआ था। इस मामले पांच महिलाएं और कुछ पुरुष बड़े अधिकारियों और नेताओं को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह से ये महिलाएं तीन करोड़ रुपये मांग रही थी। हरभजन सिंह की शिकायत पर ही ये कार्रवाई हुई थी। उसके बाद हरभजन सिंह के साथ महिलाओं का वीडियो लीक हो गया था। इस दौरान एक बीजेपी नेता और बड़े आईएएस अफसर का भी वीडियो लीक हुआ था।