‘यास’ दिखाने लगा तेवर, अगले 12 घंटे में हो सकता है खतरनाक

नयी दिल्ली।चक्रवाती तूफान ‘यास’ अगले 12 घंटों के दौरान एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यास बुधवार की सुबह  ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास दस्तक देने की आशंका है।

आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि यास के मंगलवार शाम तक बहुत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की और ज्यादा नुकसान की आशंका है। चक्रवात के दस्तक देने के छह घंटे पहले और बाद तक इसका गंभीर असर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने बयान जारी कर बताया कि चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ेगा और फिर तेज गति से  इसी दिन दोपहर के आसपास इसके ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगली सूचना तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी बुधवार तक कई पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है।

Leave a Reply