करीना कपूर ने दिये कोरोना से बचाव के लिये टिप्स

मुंबई।करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ टिप्स शेयर किया हैं जिसमें वह लोगों को संक्रमण से बचने की टिप्स दे रही हैं।करीना कपूर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है।करीना ने पोस्ट में बताया कि यदि घर में कोई कोरोना से ग्रस्त हो जाए तो उसके तौलिए और चादर को अलग धोना चाहिए। जब भी इन कपड़ों को उठाएं तो उस वक्त हाथों में ग्लब्स पहने होने चाहिए।

यह भी पढ़े-कोरोना पीड़ितों के लिए प्रियंका चोपड़ा ने जुटाए 22 करोड़, खरीदे 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 422 सिलेंडर

करीना ने बताया कि उन कपड़ों को शरीर से छूने नहीं देना चाहिए।करीना कपूर ने दिये कोरोना से बचाव के लिये टिप्स बल्कि एक अलग डिब्बे में उन्हें रखना चाहिए। साथ ही 60-90 डिग्री तापमान पर डिटर्जेंट के साथ धोना चाहिए। उन्होंने बताया कि कपड़ों को गर्म पानी में डालकर भिगोकर रखना चाहिए।

यह भी पढ़े-जैकलीन फर्नांडीस बनायेंगी कोविड केयर सेंटर, 100 हॉस्पिटल बेड्स होंगे

साथ ही कपड़ों को भिगोने के लिए छड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए। पानी उछले नहीं इसका भी ध्यान रखना चाहिए। यदि गर्म पानी नहीं है तो क्लोरीन डालकर उसमें आधे घंटे तक भिगोने चाहिए। कपड़ों को साफ पानी से निकालकर धूप में सुखाएं। सब काम निपटाने के बाद अपने हाथ धोना ना भूलें।

यह भी पढ़े-London पहुंचा Tripura का कटहल    

Leave a Reply