नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। ममता बनर्जी को चुनाव लड़ाने के लिए विधायक शोभन देव चटर्जी ने इस्तीफा दे दिया है। पहले भी ममता बनर्जी की पारंपरिक सीट रही है भवानीपुर ।
नियमों के मुताबिक छह महीने के अंदर ममता बनर्जी को किसी भी जगह से चुनाव जीत कर विधानसभा सदस्य बनना होगा।
आपको बता दें कि ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव जीतते आ रही हैं। हालांकि इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था। नंदीग्राम में उन्हें अपने करीबी रहे और वर्तमान में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था। ममता बनर्जी वर्तमान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है।