बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ पर पशु तस्करों ने की गोलीबारी, दो जवान घायल

गुवाहाटी: भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पशु तस्करों की गोलीबारी में बीएसएफ  का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने आज गुरुवार को बताया कि यह घटना बिहार जिले में बीएसएफ में पुटियाबरमसिया सीमा चौकी के पास आज रात आठ बजे हुई।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि गश्ती दल को करीब 10 से 15 भारतीय पशु तस्कर बांग्लादेशी बदमाशों से मिलने सीमा की ओर जाते हुए मिले और करीब 6 से 7 मवेशी ले गए। प्रवक्ता ने कहा, ‘बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और तस्करों को रोकने के लिए कहा और भारतीय बदमाशों पर एक गैर घातक हथियार (चिली ग्रेनेड) फेंका।

उन्होंने आगे कहा, हालांकि, इस चेतावनी का बदमाशों पर कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने बीएसएफ के जवानों पर चार से पांच राउंड फायर किए। प्रवक्ता ने बताया कि एक सिपाही के बाएं टखने में गोली लगी थी जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने भी एक राउंड फायर किया, जिससे दोनों तरफ के तस्कर भाग गए।

Leave a Reply