नयी दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की और कहा की लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। दिल्ली में लागू लॉकडाउन की अवधि 24 मई तक बढ़ा दी गयी है। केजरीवाल ने मेट्रो संवाओं के निलंबन समेत सभी प्रतिबंध अब 24 मई तक लागू रहेंगे। दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर 10 मई से मेट्रो सेवाएं भी निलंबित हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोविड -19 मामलों में गिरावट देखी जा रही है।19 अप्रैल को लगाया गया लॉकडाउन चौथी बार 24 मई की सुबह तक बढ़ा दिया गया है।पिछले कुछ दिनों में मामलों की संख्या और सकारात्मकता दर में लगातार गिरावट के साथ दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में मामले की सकारात्मकता दर शनिवार को गिरकर 11 प्रतिशत हो गई।