काठमांडू: नेपाल में कई दिनों से चल रही राजनीति उठापटक के बीच आज फिर केपी शर्मा ओली ने तीसरी बार नेपाल की सत्ता संभाल ली। नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने ओली को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
केपी शर्मा ओली ने संसद में विश्वासमत खोने के बाद 10 मई को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन नेपाल का विपक्ष भी संसद में प्रधानमंत्री के लिए विश्वासमत हासिल करने में असफल रहा था। नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी भी सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटाने में नाकामयाब रही थी, जिसके बाद केपी शर्मा ओली की पार्टी ही संसद की सबसे बड़ी पार्टी थी और इसीलिए वो तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गये हैं।
नेपाल के संविधान के मुताबिक प्रतिनिधि सभा में जिस पार्टी के पास सबसे ज्यादा सीट होता है उसी पार्टी का प्रधानमंत्री बन सकता है, लिहाजा केपी शर्मा ओली फिर से प्रधानमंत्री बन गये हैं।