COVID-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों का पालन करेगी सरकार :CM केजरीवाल
दिल्ली में संक्रमण दर 12 फीसदी,10 दिनों में 10 हजार बेड खाली
नई दिल्ली। कोरोना को लेकर दिल्ली के CM मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से चर्चा की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के नए मामले करीब 8500 पर पहुंच गया है। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार बेड खाली हो गए है। आइसीयू के बेड भरे हुए हैं।
यानी गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या बनी हुई है। दिल्ली में जो कोरोना के मामले कम हो रहे है उसमें लॉकडाउन की भूमिका रही। दिल्ली वासियों के अनुशासनत्मक तरीके से हो पाई है।
CM ने कहा किसी भी हालत में ढिलाई नहीं करनी है, लॉकडाउन का पालन करना है। आपको बता दें कि दिल्ली में नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हालांकि अभी भी मौत के आंकड़े ज्यादा है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का एवं अन्य खर्च वहन करेगी।उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उनके लिए उपलब्ध हुं। अपने आप को अनाथ न मानें। सरकार उनकी पढ़ाई का खर्च एवं अन्य खर्च उठाएगी।