देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज कहा कि गणेश जोशी के पास अनुभव नहीं है। इसलिए उन्होंने बचकाना बयान दिया था, कोरोना महामारी के अनियंत्रित होने के पीछे पिछली सरकार की लापरवाही रही है। पूर्व सीएम ने कहा दरअसल गणेश जोशी ऐसे विभाग के बारे में बात कर रहे हैं जो उनके पास नहीं है।
उन्होंने गणेश जोशी को सलाह दी कि पहले वे अपने विभाग के बारे में अध्ययन करें तो ठीक होगा। त्रिवेंद्र ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सर्वाधिक काम उनके कार्यकाल में ही हुए हैं। सबसे बड़ी यह है कि उनके कार्यकाल में चिकित्सकों की कमी दूर हुई है। अब तो पहाड़ पर विशेषज्ञ डाक्टर दिख रहें हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भी कोरोना को लेकर काफी सजग है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड में फिर फटा बादल, कई दुकाने हुई ध्वस्त, अलर्ट जारी
यह भी पढ़े-मुख्यमंत्री को सेमवाल ने सौंपी 1करोड़ 51 लाख की धनराशि
यह भी पढ़े-CM ने किया 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ