दिल्ली में कोरोना पीड़ितों के लिए रवीना ने मुहैया कराए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर्स

मुंबई । कोरोना की वजह देश की हालत बद से बदतर हो गई है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइंयों की कमी होती जा रही है। ऐसे में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां आगे आकर लोगों की मदद करने में जुट गईं हैं।

इस बीच एक्ट्रेस  बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने राजधानी दिल्ली की मदद के लिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं। रवीना ने अपने रूद्र फाउंडेशन की ओर से ‘ऑक्सीजन सेवा आन द व्हील मुंबई टू दिल्ली’ नाम से एक पहल शुरू की है, जिसके जरिए वह मुंबई से दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर भेज रही हैं।रवीना ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी ने उन्हें परेशान कर दिया था। इसलिए उन्होंने खुद वहां सिलेंडर भेजने का फैसला लिया।

मैंने दिल्ली के लिए करीब 300 सिलेंडर भेज दिए हैं और बाकी के लिए हम लोगों से फंड जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। ये हमारे दोस्त भी हो सकते हैं या कोई और भी जिनके पास एक्स्ट्रा पैसा हो। हम लोगों पर दबाव नहीं बना रहे हैं। आम लोग आ रहे हैं और डोनेट कर रहे हैं।

Leave a Reply