एक्शन में डीएमके की नई सरकार,तमिलनाडु में दो हफ्ते का लॉकडाउन

चेन्नई : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है । विशेषज्ञों का कहना है कि मई महीने के मध्य तक कोरोना वायरस अपने पीक पर रहेगा और इसके बाद केस घटने शुरू होंगे।वहीं कोरोना को लेकर तमिलनाडु में डीएमके की नई सरकार एक्शन में आ गई है।

शनिवार को सरकार ने राज्य में 14 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। खास बात है कि तमिलनाडु में एक दिन पहले ही संक्रमितों के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों केरल और कर्नाटक में भी संपूर्ण लॉकडाउन जारी है।

आपको बता दें कि तमिलनाडु देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और एक्टिव केस 1 लाख से ज्यादा हैं। शुक्रवार को ही तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 26465 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। इसके अलावा कोरोना वायरस से 197 लोगों की मौत भी हुई।

नए मरीज मिलने के बाद तमिलनाडु में कोरोन वायरस के कुल केस बढ़कर 13,23,965 तक पहुंच गए हैं। तमिलनाडु सरकार ने राज्य के लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है।

 

Leave a Reply