कोरोना से हालाक बेकाबू,24 घंटों में 3,14,835 नए केस आए सामने

नई दिल्लीः देश में कोरोना की दूसरी लहर से हालाक बेकाबू और खतरनाक होते जा रहे हैं। कोरोना जल्दी-जल्दी रूप बदल रहा है और ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस कारण अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,14,835 नए केस सामने आए हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,59,30,965 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 2,104 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,84,657 पहुंच गया है। भारत में अब एक्टिव केस 22,91,428 हैं, जबकि 1,34,54,880 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

बीते 24 घंटों में 22,11,334 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। तो वहीं रेमडेसिविर की मांग में अचानक तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने का आदेश फार्मा कंपनियों को दिया है। जिसके बाद अब रेमडेसिविर फार्मा निर्माताओं की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 38 लाख शीशियों से बढ़कर प्रति माह 74 लाख शीशियां कर दी गई हैं।

तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल एक बयान जारी करते हुए बताया कि भारत 13 करोड़  वैक्सीन की खुराक देने वाला सबसे तेज देश बन गया है। मात्र 95 दिन में भारत ने ऐसा कर दिखाया है जबकि अमेरिका को 101 और चीन ने 109 दिन लगे हैं।

Leave a Reply