महाकुंभ का प्रमुख शाही स्नान आज,स्थानीय लोगों को राहत की कोशिश

हरिद्वार। महाकुंभ 2021 का प्रमुख शाही स्नान कल (आज) कारोना की चुनौतियों के बीच होगा। इसके लिए मेला प्रशासन व पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। सभी सीमओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को जांच कराने के लिए बढाया गया है। वहीं अस्थाई पार्किंग स्थलों पर भी जांच टीमों को लगाया गया है। कोरोना के भय के बावजूद मुख्य शाही स्नान पर पचास लाख से भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान माना जा रहा हैै। वहीं इस बार के शाही स्नान के दौरान स्थानीय लोगों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

 

पैडी ब्रह्मामुंड का अखाडों के स्नान के लिए पूरी तरह करा लिया जाएगा खाली

महाकुम्भ 2021 का प्रमुख शाही स्नान बुधवार को होना हैै। सुबह सात बजे हरकी पैडी ब्रह्मामुंड का अखाडों के स्नान के लिए पूरी तरह खाली करा लिया जाएगा। शाम सात बजे तक हरकी पैडी पूरी तरह सभी तेरह अखाडों के शाही स्नान के लिए रिजर्व रहेगी। हालांकि आम श्रद्धालू मंगलवार रात बारह बजे के बाद सुबह सात बजे तक तथा बुधवार शाम सात बजे के बाद हरकी पैडी पर गंगा स्नान कर सकेंगे, लेकिन रिजर्व समय में आम श्रद्धालुओं अन्य गंगा घाटों पर स्नान कराया जाएगा।हालांकि कुम्भ के प्रमुख स्नान पर्व पर पचास लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, लेकिन जिले की सीमओं पर कोरोना रिपोर्ट व जांच की सख्ती के चलते यह संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है। मेला प्रशासन व पुलिस ने इस बार स्थानीय लोगों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र व शिवालिकनगर, बीएचइएल के लोगों को भी उनके आधार काडऱ् के अनुसार आवागमन में सुविधा दी जा सकती है। वहीं उत्तरी हरिद्वार के लोगों को रहत देने के उद्देश्य से हिल बाइ पास को खोल दिया गया है। मंगलवार की रात से ही पुलिस व अद्धसैनिक बलों को निर्धारित स्थलों, बैरिगेट्स पर तैनात कर दिया जाएगा। वहीं मंगलवार को भी आइजी कुंभ संजय गुन्ज्याल ने पुलिस बलों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर पूण; निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करने को कहा। उन्होंने 12 अप्रैल के शाही स्नान के दौरान स्थानीय व्यापारियों को हुइ दिक्कतों को लेकर भी व्यापारी नेताओं से वार्ता की।

Leave a Reply