देश के कई राज्यों में रेमडेसिविर की किल्लत, केंद्र ने दवा निर्यात पर लगा दी रोक

नई दिल्ली:  कोरोना की दूसरी लहर हर दिन भयानक होती जो रही है। देश में  रोजाना 1.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में रेमडेसिविर दवा की किल्लत देखने को मिली, जिस रेमडेसिविर के निर्यात पर रोक लगा दी गई है।  रेमेडिसविर इंजेक्शन और रेमेडिसविर एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) का निर्यात पूरी तरह से रोक दिया गया है।

बिना केंद्र की इजाजत कोई भी कंपनी दूसरे देश को ये दवा नहीं भेजगी। केंद्र ने साफ कर दिया है कि जब तक देश में कोविड-19 की स्थित में सुधार नहीं आता, तब तक ये आदेश लागू रहेगा। वहीं इसको बनाने वाली सभी कंपनियों को सलाह दी गई है कि वो अपनी वेबसाइट पर स्टॉक और डिस्ट्रीब्यूटर्स की जानकारी दें, ताकी प्रशासनिक टीम कालाबाजारी को रोक सके। आने वाले दिनों में दवा की मांग और बढ़ सकती है, जिस वजह से इसके उत्पादन को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है।

 

Leave a Reply