कोरोना से संक्रमित पूर्व भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को कोरोना नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वह मुंबई में होम आइसोलेशन में हैं। 48 वर्षीय सचिन ने गुरुवार शाम को ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया, मैं अभी अस्पताल से घर आया हूं और एक दम स्वस्थ होने के लिए अलग रहूंगा। मैं सभी को उनकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। वाकई यह प्रशंसनीय है। मैं उन सभी मेडिकल स्टाफ का भी आभारी हूं जिन्होंने मेरी इतनी अच्छी देखभाल की और ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में एक साल से अधिक समय से अथक परिश्रम कर रहे हैं।
एहतियात के तौर पर सचिन को कराया गया था अस्पताल में भर्ती
उल्लेखनीय है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर एहतियात के तौर पर सचिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनके परिवार के अन्य सभी सदस्य नेगेटिव पाए गए थे। सचिन हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई रोेड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूर्नामेंट का भी हिस्सा थे। सचिन के अलावा रायपुर टूर्नामेंट में खेलने वाले युसूफ पठान, इरफान पठान और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिन्होंने खुद को होम क्वारंटीन में रखा है।