- भारतीय सैन्य अकादमी द्वारा आयोजित की गई माउंटेन साइकिल रैली
- 48जेंटलमैन कैडेटों के साथ तीन अधिकारी भी रहे रैली में शामिल
देहरादून । भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में प्री—मिलिट्री ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे जेंटलमैन कैडेटों के लिए माउंटेन ट्रेन बाइक हाइक रैली (साइकिल रैली) आयोजित की गई। इसका उद्देश्य सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जेंटलमैन कैडेटों में साहसिक अभियान के प्रति रोमांच पैदा करने के साथ ही स्थानीय लोगों से वार्तालाप कर वहां की भौगोलिक परिस्थिति व पारंपरिक संस्कृति से रूबरू होना था। साइकिल रैली में अकादमी के तीन अधिकारी
व 48 जेंटलमैन कैडेट शामिल रहे।सात दिन में 490किमी कासफर तय कर माउंटेन साइकिल रैली में शामिल दल अकादमी में वापस पहुंचा है। इस दौरान जेंटलमैन कैडेटों ने नागनाथ, लाखामंडल, अंदी गांव, मोरियाना आदि जगह पहुंचकर न सिर्फ उच्च हिमालयी क्षेत्र में साइकिलिंग की बल्कि स्थानीय लोगों से रूबरू भी हुए। जेंटलमैन कैडेटों ने स्थानीय लोगों से रूबरू होते हुए संबंधित क्षेत्र की संस्कृति व ऐतिहासिक के बारे में जानकारी हासिल की। विकट भौगोलिक परिस्थिति वाले क्षेत्रों में साढ़े चार सौ किमी का सफर तय कर वापस लौटे साइकिल रैली में शामिल रहे जेंटलमैन कैडेटों को अकादमी के अधिकारियों ने बधाई दी है। अकादमी अधिकारियों का कहना है कि सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जेंटलमैन कैडेटों की शारीरिक व मानसिक क्षमता मजबूत करने और उन्हें साहसिक अभियान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर अंतराल बाद इस तरह के साहसिक अभियान वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।