बेटे को मारने आए हमलावरों के आड़े आ गई थी महिला
भाजपा ने तृणमूल पर लगाया हत्या का आरोप
तृणमूल का इन्कार- चुनाव आयोग ने मांगी घटना की जांच रिपोर्ट
कोलकाता। बंगाल में मंगलवार को तीन जिलों हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना) की 31 विधानसभी सीटों पर मतदान चल रहा है। विभिन्न जगहों पर हिंसा की घटनाएं भी हो रही हैं। इसी बीच हुगली जिले में मतदान शुरू होने के कुछ घंटे पहले यानी सोमवार दी देर रात गोघाट में भाजपा के एक समर्थन की पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने की घटना प्रकाश में आई है। मृतका की पहचान माधुरी अदक के रूप में हुई है। वह बदनगंज की रहने वाली थी। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मंगलवार की सुबह मृतका के घर पहुंचे गोघाट के भाजपा उम्मीदवार विश्वनाथ कारक ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए पूर्व मेदिनीपुर से गुंडे लाकर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि सोमवार की देर रात गोघाट के तृणमूल उम्मीदवार मानस मजूमदार के नेतृत्व में तृणमूल के गुंडों ने भाजपा समर्थक के घर पर हमला किया था। मृतका माधुरी के बेटे को बंदूक के बाट से बार रहे थे। बेटे को बचाने आगे आई माधवी की भी बुरी तरह पिटाई की गई, जिस कारण बाद में उनकी मौत हो गई। हालांकि तृणमूल ने भाजपा द्वारा लगाए हमले के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। उधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, चुनाव आयोग ने भी घटना की जांच रिपोर्ट देने को कहा है।