और बेकाबू हुआ कोरोना, महाराष्ट्र में स्थिति बत्तर

नयी दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है । देश में संक्रमण की रफ्तार पिछली बार से भी तेज है। देशभर में 1 लाख से ज्‍यादा नये केस सामने आए। इससे पहले पिछले साल सितंबर के महीने में 97 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। वहां एक दिन में 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। संक्रमण को देखते हुए वहां कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई है। महाराष्‍ट्र को दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्‍पॉट माना गया है।महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है। यहां सोमवार को कोरोना के 47,288 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के चलते 155 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत हो गई है। 2,07,15,793 सैंपल में से 30,57,885 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। मौजूदा समय में 24,16,981 लोग होम क्वारंटीन में हैं और 20,115 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए गए हैं। राज्य में फिलहाल 4,51,375 सक्रिय मामले हैं।

Leave a Reply