जंगल की आग बुझाने के लिए वायु सेना की मदद

देहरादून । उत्तराखंड में दहक रहे जंगलों की आग बुझाने के लिए सरकार ने वायु सेना की मदद मांगी है। इस क्रम में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार को वायुसेना को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से प्रदेश के जंगलों में आग बुझाने के लिए दो हेलीकाप्टर की मांग की है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव एसए मुरूगेशन ने बताया कि एक हेलीकाप्टर टिहरी झील और दूसरे हेलीकाप्टर को भीमताल से पानी मुहैया कराया जाएगा। दो हेलीकाप्टर की मदद जंगल में फैली आग पर फौरन नियंत्रण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस सीजन में अब तक 852 आग लगने की घटनाएं हुई हैं जिसकी वजह से 1113 हेक्टेयर जंगल आग की वजह से प्रभावित हुए हैं। जंगल में आग लगने 5 लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा पशुओ को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले सप्ताह तक वायु सेना की ओर से दो हेलीकाप्टर प्रदेश को मिल जाएंगे। इससे आग पर काबू पाना आसान हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में भी उत्तराखंड में आग बुझाने के लिए वायु सेना की मदद ली गयी थी।

Leave a Reply