दूसरे चरण में भी जगह-जगह हिंसा, केशपुर में तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चार जिलों पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना जिले के पार्ट-1 की 30 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मदतान जारी है। हाई प्रोफाइल नंदीग्राम में भी धारा-144 और केंद्रीय बलों की कड़ी निगरानी के बीच मतदान जारी है। हालांकि लाख सर्तकता और चौकसी के बावजूद प्रथण चरण की तरह दूसरे चरण के मतदान से पहले मतदान वाले क्षेत्रों में हिंसा का दौर जारी है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले केशपुर में घर से बुला कर तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। तृणमूल ने घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ही सबंग विधानसभा क्षेत्र के विष्णुपुर में भाजपा-तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई। इसमें तृणमूल के कुछ कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। तृणमूल द्वारा शिकायत के बाद पुलिस ने तीन भाजपा कर्मियों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं, नंदीग्राम के कालीचरणपुर में भी बुधवार की रातभर व गुरुवार की सुबह में भी बमबाजी हुई। दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर बमबारी के आरोप लगाए हैं।वहीं, भाजपा ने नंदीग्राम के एक नंबर नंबर ब्लॉक में तृणमूल के गुंडों द्वारा बाइक पर सवार होकर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया है। डेबरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार पूर्व आईपीएस भारती घोष ने तृणमूल कांग्रेस के संरक्षित अपराधियों द्वारा मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया है। भारती घोष का कहना है कि लुंगी पहने कुछ लोग मतदाताओं को धमका रहे और मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचने दे रहे।

बंगाल में शुरुआती दो घंटे में एक फ़ीसदी से भी कम वोटिंग

उधर, दूसरे चरण के शुरुआती दो घंटे में एक फीसदी से भी कम मतदान होने का आंकड़ा सामने आया है। चुनाव आयोग के आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन वोटर टर्नआउट पर अपडेटेड आंकड़े के मुताबिक पश्चिम बंगाल में शुरुआती दो घंटे में सुबह 9:00 बजे तक महज 0.56 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि यह संपूर्ण आंकड़ा नहीं है और दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में और अधिक जानकारी के साथ आंकड़े सामने आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे अधिक वोटिंग तालडांगा विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं। यहां 10.09 फीसदी वोटिंग शुरुआती दो घंटे में हो गई है। इसके अलावा दक्षिण 24 परगना के सागर विधानसभा इलाके में भी 9:00 बजे तक सात फ़ीसदी वोटिंग हुई है।

Leave a Reply