बंगाल में शाम पांच बजे तक 80 फ़ीसदी से अधिक मतदान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चार जिलों में गुरुवार को हो रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान शाम पांच बजे तक 80 फ़ीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक शाम 5:00 बजे तक जहां असम में 72.98 फ़ीसदी वोटिंग हुई है वहीं  बंगाल में 80.43 फ़ीसदी वोटिंग हो चुकी है। बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग पूर्व मेदिनीपुर जिले में रिकॉर्ड की गई है। यहां 81.23 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा बांकुड़ा में 81.17 फ़ीसदी वोट पड़े हैं। पश्चिम मेदिनीपुर में 78.05 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है जबकि दक्षिण 24 परगना में 79.66 लोग वोटिंग कर चुके हैं। विधानसभा के हिसाब से देखा जाय तो सबसे अधिक वोटिंग कोतुलपुर में 87.21 फ़ीसदी मतदान हो चुका है। वहीं, नंदीग्राम में अभी तक 80.79 फ़ीसदी वोटिंग हुई है।

Leave a Reply