धर्मापुरम: नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि मध्यम, लघु और सूक्ष्म क्षेत्र(एमएसएमई) शुरू से ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए अहम क्षेत्र रहा है और यह क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की है। श्री मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान यह क्षेत्र काफी पिछड़ गया और इस समय उनकी सरकार इसकी वृद्धि तथा विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और वह खुद भी इसमें रुचि ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सरकार के लिए काफी अहम रहा है और उनकी सरकार ने एमएसएमई के लिए शर्तों में बदलाव कर दिया है और इससे काफी लोगों के लिए कारोबार करना आसान हो गया है। केन्द्र सरकार ने राज्य में 3.6 लाख एमएमएमई के विकास के लिए 14,000 करोड़ रुपए को मंजूरी दी है तथा ब्याज दर में बदलाव से इस क्षेत्र से जुड़े डेढ़ लाख लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने थिरूकुराल का जिक्र करते हुए कहा, वह हमेशा किसानों का सम्मान करते थे और उन लोगों का समर्थन करते थे जिनके पास अपनी भूमि को जोतने की सामर्थ्य नहीं है। राजग सरकार की प्राथमिकता हमेशा ही छोटे किसानों का कल्याण करना रही है और इसे देखते हुए कई सुधारात्मक कार्यक्रम शुरू किए हैं जो किसानों को बिचोलियों से मुक्त करने की दिशा में कारगर साबित होंगे। श्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु का रक्षा गलियारा राज्य के लोगों के लिए अनेक फायदों को लेकर आएगा और एक माह पहले जिस मुख्य युद्धक टैंक का उन्होंने उद्घाटन किया था वह देश की दक्षिणी सरहदों की रक्षा करेगा। श्री मोदी ने अपने भाषण का समापन करते हुए कहा, हम आपके बच्चों के भविष्य की गारंटी देते हैं और इतनी भारी संख्या में यहां आकर आपने जो साहस दिखाया है वह हमारे लिए आशीर्वाद की तरह काम करेगा।