चुनाव आयोग ने हल्दिया के एसडीपीओ बालीगंज से रिटर्निंग अधिकारीसमेत तीन को हटाया

विपक्ष ने अधिकारियों पर लगाया था पक्षपात करने का आरोप

कोलकाता। बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन आयोग ने हल्दिया के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बरुण बैद्य और पूर्व मेदिनीपुर जिले में महिषादल के सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) बिचित्रा बिकास रॉयसमेत तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इसमें कोलकाता के बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी शामिल हैं। विपक्ष ने इन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को भेजे गए एक पत्र में कहा कि 10 वर्षों से अधिक एक ही कार्यालय में पदस्थ और वर्तमान में बालीगंज सीट के रिटर्निंग अधिकारी अरिंदम मणि को तत्काल प्रभाव से हटा कर एक गैर-चुनाव पद पर स्थानांतरित किया जाए। उन्हें चुनाव से जुड़ी कोई जिम्मेदारी न दी जाए। आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी का पद जल्द से जल्द भरने के लिए तीन अधिकारियों का एक पैनल भी मांगा। उधर, हल्दिया के एसडीपीओ बरुण बैद्य को हटा कर उनकी जगह उत्तम मित्र को एसडीपीओ नियुक्त किया। जबकि महिषादल के सर्कल इंस्पेक्टर बिचित्रा कोे हटा कर उनकी जगह सिरशेंदु दास को नियुक्त किया। सिरशेंदु वर्तमान में जलपाईगुड़ी में सर्किट बेंच में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।

Leave a Reply