कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव उफान पर है। छिटपुट हिंसा के बीच 27 मार्च कोपहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, जबकि बाकी बचे सात चरणों के लिए जोर आजमाइश जारी है। उधर, चुनाव आयोग की सख्ती भी जारी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में जांच अभियान के दौरान अब तक नकदी समेत 249 करोड़ रुपये कीमत के सामान जब्च किए जा चुके हैं, जिसमें ड्रग्स व शराब भी शामिल है। बंगाल के एडिशनल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर संजय बसु ने बताया कि अब तक 248.9 करोड़ रुपये की कुल नकदी और आइटम की जब्ती की जा चुकी है। इसमें 37.72 करोड़ रुपये नकद, 9.5 करोड़ रुपये की शराब और 114.44 करोड़ रुपये की ड्रग्स के अलावा अन्य चीजें भी शामिल हैं।