चेन्नई सुपर किग्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में मुंबई के लिए रवाना हो गई। अगले महीने शुरू हो रहे आईपीएल 2021 सत्र के लिए अपना आगे का प्रशिक्षण और तैयारियां जारी रखेगी। सीएसके एक महीने के लिए मुंबई में रहेगी और यहां अपने शुरुआती पांच लीग मुकाबले खेलेगी। सीएसके 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला, 16 अप्रैल को पंजाब किग्स के खिलाफ दूसरा, 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीसरा, 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चौथा और 25 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पांचवां मुकाबला खेलेगी। इसके बाद वह दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में अपने बाकी के लीग मैच खेलेगी। आईपीएल के 14वें सत्र के सभी मुकाबले तटस्थ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे, जबकि 25 मई से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्लेआफ मुकाबले शुरू होंगे और 30 मई को यहीं पर फाइनल खेला जाएगा। सीएसके ने गत आठ मार्च को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर अपने सत्र से पूर्व के तैयारी शिविर की शुरुआत उपलब्ध खिलाड़यिों से की थी, जिसमें धोनी सबसे आगे थे। सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केएस विश्वनाथन ने एक विज्ञप्ति में कहा, खिलाड़यिों ने माना है कि एक पखवाड़े तक चला लंबा शिविर लाभदायक था। हमारे पास ओपन नेट के भी चार से पांच दिन हैं। पिछले सीजन के बाद धोनी ने हमसे कहा था कि वह आईपीएल 2021 सत्र की तैयारी के लिए मार्च में ही चेन्नई पहुंच जाएंगे और वह अपने वादे पर खरे उतरे और मार्च में यहां पहुंच गए। खिलाड़यिों की अदला-बदली और अब तक टीम की तैयारियों को देखते हुए हमें पूरा भरोसा है कि टीम इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी। सीएसके ने फरवरी में हुई आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के आफ स्पिनर गेंदबाजी आलराउंडर मोईन अली और भारतीय आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के अलावा शीर्ष क्रम के अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को टीम में शामिल किया था। उल्लेखनीय है कि सीएसके आईपीएल इतिहास में सबसे सफल टीम रही है। सीएसके ने आईपीएल के 13 सत्रों में से 10 के प्लेआफ और आठ फाइनल मुकाबले खेले हैं, जबकि तीन बार खिताब अपने नाम किया है। पिछले सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण सीएसके पहली बार प्लेआफ में नहीं पहुंच पाई थी। अपने 14 लीग मुकाबलों में उसने मात्र छह मुकाबले जीते थे।