विद्यार्थियों को देनी होगी पूरी फीस, किश्तों में फीस देने का है अधिकार
छह महीनों तक के लिये लगा हड़ताल पर रोक
उत्तराखंड सरकार ने कक्षा छह से ऊपर के सभी स्कूलों को पूरी फीस लेने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही, माध्यमिक और विद्यालयी शिक्षा परिषद में अगले छह महीनों तक के लिये हड़ताल पर रोक लगा दी है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार, जिस तारीख से स्कूल विधिवत रूप से खुले हैं, उस तारीख से वह विद्यार्थियों से पूरी फीस वसूल कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त जो विद्यार्थी एकमुश्त फीस नहीं दे सकते, उन्हें किश्तों में फीस देने का अधिकार भी होगा। शासनादेश के अनुसार पहली से पांचवी कक्षा के छात्रों से फिलहाल केवल ट्यूशन फीस ही ली जाएगी।
इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड को मिले 403 डाक्टर
अभी तक मात्र 10 और 12 वीं कक्षा के छात्रों से ही पूरी फीस ली जा रही थी। पीपीएसए के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने सरकार के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पूर्व में ही इस बाबत निर्देश दे चुका है। जो अभिभावक एक साथ फीस देने में सक्षम नहीं होंगे, वो रियायत के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य उन्हें किस्त में फीस अदा करने की सुविधा दे सकते हैं। इसके साथ ही, शिक्षा सचिव ने स्कूलों में अगले छह माह तक हड़ताल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।