Finance Minister सीतारमण ने बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 पर की चर्चा, कहा बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने की आवश्यकता
लोक सभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा बीमा क्षेत्र में विदेशी
निवेश की सीमा बढ़ाने को आवश्यक है और इससे इस क्षेत्र का विस्तार
होगा, बड़ी आबादी को इसके दायरे में लाया जा सकेगा, रोजगार के अवसर
बढ़ेंगे एवं सरकारी तथा निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों को लाभ होगा।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बीमा (संशोधन) विधेयक
2021पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह विधेयक राज्य सभा में
पहले ही पारित हो चुका है। यह विधेयक अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने
तथा देश में बीमा क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के लिए आवश्यक है।लोगों को
ज्यादा लोगों को बीमा के दायरे में लाने की सख्त जरूरत
बीमा का दायरा बढ़ रहा है और मौजूदा दौर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को
बीमा के दायरे में लाने की सख्त जरूरत है और यह तभी संभव हो सकता
है, जब इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और बीमा क्षेत्र का विस्तार किया
जासकेगा। उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र की सरकारी तथा निजी कंपनियों
के लिए इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को बढ़ाना जरूरीहै।
बीमा क्षेत्र की जो कंपनियां बीमार हैं और काम करने में असमर्थ हो
रही हैं, उनको बर्बाद नहीं होने देना है और उनका काम आगे बढ़ता
रहे,इसके लिए उनके लिए विदेशी निवेश संजीवनी का काम करेगा।
बीमा क्षेत्र की बीमार कंपनियों को काम करने का अवसर देना समय
की जरूरत है और सरकार ऐसे कदम उठा रही है जिससे इन कंपनियों
को लाभ मिलेगा। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि यह संशोधन आवश्यक
था और इसको लेकर संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श किया गया है और
उनकी तरफ से विदेशी निवेश के लिए मिले सशक्त समर्थन को देखते हुए
सरकार यह विधेयक लेकर आयी है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश आने
से बीमा क्षेत्र में जहां प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी वहीं लोगों को इसका सीधा लाभ
मिलेगा। लोगों को बीमा राशि की प्रीमियम के साथ ही कुछ और लाभ भी
मिलेंगे और प्रतिस्पर्धा के कारण कंपनियों की सेवाओं में सुधार होगा।