कांग्रेस सरकार आते ही एक साल में लागू कर देंगे किशोर उपाध्याय का वनाधिकार एजेंडा:हरीश रावत

रुड़की: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय जल,जंगल,जमीन और जन मुद्दों पर जो अभियान लेकर चल रहे है,उनका वे समर्थन करते है और यह विश्वास दिलाते हसि कि कांग्रेस सरकार आते ही एक साल में किशोर उपाध्याय का वनाधिकार एजेंडा लागू कर देंगे।उन्होंने इन मुद्दों को आम आदमी से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा कि इन मुद्दों को हल करने से ही उत्तराखंड के आमजन के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है।उन्होंने कांग्रेस सरकार आने पर बिजली व पानी की कुछ मात्रा निःशुल्क देने की घोषणा भी की।अपने मुख्य सम्बोधन में उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि सन 2006 में युपीए सरकार ने वनअधिनियम के माध्यम से वनवासी लोगो को उनके अधिकार दिए थे लेकिन उन अधिकारो को मोदी सरकार पूरी तरह से लागू न कर पाई है।जिसके लिए वे बराबर मांग उठा रहे है।उन्होंने किसानों, मजदूरों और उत्तराखंड के आमजन को जल,जंगल और जमीन में अधिकार की पुरजोर वकालत की।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन व कार्यक्रम संयोजक उदय सिंह पुंडीर ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व किशोर उपाध्याय का शाल ओढाकर सम्मान किया।वही इस अवसर पर सितारगंज से आये सत्येंद्र राणा, डॉ पवन त्रिपाठी व वरिष्ठ पत्रकार हर्ष हसीन,उदय सिंह पुंडीर को भी शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में आनंद उपाध्याय, अंशुल श्रीकुंज, सेठपाल परमार,राजेन्द्र चौधरी,ठाकुर कृष्ण पाल सिंह,देवेश शर्मा,अनिल पुंडीर,निधि राणा ,सलीम खान,श्याम सिंह नागियान राजेन्द्र रावत ,रश्मि चौधरी आदि ने विचार व्यक्त कर वनाधिकार आंदोलन का समर्थन किया।

Leave a Reply