Kovid-19 in Maharashtra महाराष्ट्र में कोविड-19 की दूसरी लहर चल रही है जिससे दिन-प्रतिदिन महामारी के तेजी से बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं । औरंगाबाद प्रशासन ने जिले की सीमा में प्रवेश करने वालों लोगों का कल से एंटीजन परीक्षण शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जालना, बीड, जलगांव, नासिक, पुणे और पैठाण रोड़ में यात्रियों के परीक्षण के लिए छह जांच चौकी स्थापित की जायेंगी। इस बीच, गुरुवार को दो लोगों के खिलाफ कोविड नियमों का धता बताने और निजी ट्यूशन कक्षाओं को जारी रखने के लिए मामला दायर किया गया था। जिले में आज रात से चार अप्रैल तक रोजाना आठ से पांच बजे के बीच धारा 144 लागू की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
लातूर की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई, पुणे से लातूर आने वाले यात्रियों से कोविड-19 के संबंध में पूछताछ की जाएगी क्योंकि रोजाना लगभग 60 निजी बसें लातूर से पुणे आती हैं। स्वास्थ्य सहायक वी पी कांबले को यात्रियों से पूछताछ करने के लिए एक टीम का प्रमुख नियुक्त किया गया है। यात्रियों से प्रतिदिन पांच से साढ़े आठ बजे तक पीवीआर चौक पर पूछताछ की जाएगी। पुणे से आने वाले यात्रियों को अगले तीन दिनों तक आइसोलेशन में रहने को कहा जा रहा है। नांदेड जिले में सभी प्रकार की दुकानें कोविड नियमों के तहत सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेंगी। जिले के लोहा शहर में आज से पांच दिनों का कर्फ्यू लगाया गया है जबकि परभणी जिला कलेक्टर दीपक मुगलिकार ने 25 मार्च तक सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है।