देहरादून: महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग और मेराकी फाउंडेशन ने उत्तराखंड में बच्चों की प्रीस्कूल शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए MoU पर हरि चंद सेमवाल, प्रमुख सचिव (डब्ल्यूईसीडी) और सीमांत डडवाल (सीईओ, मेराकी फाउंडेशन) की उपस्तिथि में हस्ताक्षर किए। विभाग और मेराकी के बीच सहयोगात्मक प्रयास आंगनवाड़ी वर्कर्स और आईसीडीएस अधिकारियों की क्षमता निर्माण, माता-पिता के विकास और उत्थान ताकि घर के माहौल को बेहतर बनाया जा सके और माता पिता बच्चे की पढाई में आंगनवाड़ियों के बेहतर भागीदार बन सकें। डिजिटल पैरेंट मार्गदर्शक प्रोग्राम के तहत ज़्यादा परिवार इस प्रोग्राम का लाभ उठा चुके हैं और अप्रैल महीने तक पूरे उत्तराखंड राज्य के माता पिता इस प्रोग्राम का लाभ उठा पाएंगे! विभाग और मेराकी नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ पाठ्यक्रम संरेखण पर काम, आंगनवाड़ियों की ग्रेडिंग ताकि आंगनवाड़ी में वर्ल्ड-क्लास शिक्षा प्रदान की जा सके जैसे पहलुओं पर भी काम करेंगे। इस शुभ अवसर पर उप निदेशक (डब्ल्यूईसीडी), श्री एस.के. सिंह, डीपीओ देहरादून, श्री अखिलेश मिश्रा और मेराकी फाउंडेशन से सुश्री आकृति भट्ट भी उपस्थित थे।