कोविड-19 : देश के कुछ राज्यों में सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी 

देश के कुछ राज्यों में संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है जो अब 2.20 लाख के पार पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले केवल 1,206 बढ़े हैं। इससे पहले सोमवार की सुबह 8718 सक्रिय मामले बढ़े हैं जबकि इसमें रविवार को 8,522 और शनिवार को 4,785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 130 दर्ज की जा चुकी है। सोमवार की सुबह यह संख्या 118 दर्ज की गई जबकि रविवार को यह संख्या 158, शनिवार को 140, शुक्रवार को 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 99 लाख आठ हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। विभिन्न राज्यों से आज देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण के 24,214 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 09 हजार 372 हो गयी है। इसी अवधि में 19,961 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,25,406 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1206 और बढ़ने से 2,20,405 हो गये हैं। इसी अवधि में 128 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,890 हो गयी है।

Leave a Reply