West Bengal Chief Minister Mamata Banerjeeपश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा, षड्यंत्र मुझे रोक नहीं सकता, भाजपा से लड़ते रहेंगे। सुश्री बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, तृणमूल कांग्रेस सरकार सत्ता में फिर से आयेगी, आपको मुफ्त राशन मिलता रहेगा। हम आपके घर तक राशन पहुंचाएंगे। आपको मई के बाद दुकान पर नहीं आना है। उन्होंने कहा, मेरी सरकार ने बजट में सभी विधवाओं को एक हजार रुपये देने का फैसला किया है।
ये भी पढ़े- गोवा से भी खूबसूरत है आंध्र का ओंगोल बीच
उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के आदिवासियों के लिए दो हजार रुपये की पेंशन भी दी जा रही है। उन्होंने कहा, यह एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने आदिवासियों के भूमि अधिकारों को नहीं छीना है। उन्होंने कहा, दुनिया की कोई भी सरकार हमारे जितना काम नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा, कुछ दिन रुकिए मेरे पैर ठीक हो जायेंगे। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, मैं देखूंगी कि क्या आपके पैर बंगाल की धरती पर स्वतंत्र रूप से रख पायेंगे। सुश्री बनर्जी ने भाजपा की रथ यात्रा का मजाक उपहास करते हुए कहा कि वह हमेशा से जानती हैं कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन रथों में यात्रा करते हैं। उन्होंने पुरुलिया में नारे लगाते हुए कहा, भाजपा नहीं चाहिए, कांग्रेस नहीं चाहिए, वामपंथी दल नहीं चाहिए। भाजपा के विदाई दो … खेला होबे, देहात होबे, जेता होबे।