गांवों में महिलाओं के लिए अलग से डेयरी को-आपरेटिव सोसाइटी बनाने का निर्देश

महिला सशक्तिकरण को प्रतिबद्ध बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से अधिकारियों को सभी गांवों में महिलाओं के लिए अलग से डेयरी को-आपरेटिव सोसाइटी बनाये जाने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने  बिहार स्टेट मिल्क को आपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) की ओर से डेयरी विकास पर दिए गए प्रस्तुतीकरण के बाद कहा,  वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद से ही हमलोगों ने दुग्ध उत्पादन में वृद्धि को लेकर कई कार्य किये हैं। पहले से दुग्ध उत्पादन बढ़ा है लेकिन इसे और बढ़ाने के लिए तेजी से काम करना होगा। डेयरी को-आपरेटिव सोसायटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार शुरु से ही प्रयासरत है और इसको लेकर हर तरह का सहयोग कर रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों एवं पंचायतों से लेकर सभी गांवों को डेयरी को-आपरेटिव नेटवर्क से जोड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी गांवों में महिलाओं के लिए अलग से डेयरी को-आपरेटिव सोसायटी का गठन करें एवं जीविका की महिलाओं को भी इसमें शामिल करें। उन्होंने कहा कि गांवों तक डेयरी को-आपरेटिव सोसायटी का विस्तार होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ेगी।

Leave a Reply