Mukesh Ambani मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटों से भरी एसयूवी बरामद किया गया। एसयूवी मिलने के बाद पुलिस ने आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है तथा घटना की जांच के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जांच के लिए श्वान दस्ते, विस्फोटक विशेषज्ञ और अन्य संबंधित एजेंसियां भी घटनास्थल पर पहुंच गयी हैं। एक पुलिस डॉग स्क्वायड, विस्फोटक विशेषज्ञ और अन्य एसयूवी की जांच कर रहे हैं। गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने मीडियाकर्मियों से बताया कि उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस मामले की पूरी जांच की जाए और यह सुनिश्चित करे कि अपराधी पकड़े जाएं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सरकार ना केवल इमारत का बल्कि अंबानी परिवार की सुरक्षा और सख्त कर देगी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि अंबानी के घर के सामने 20 जिलेटिन छड़ों से भरी एक स्कोरपियो कार पाई गई है। उन्होंने कहा कि मुंबई अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और सच्चाई जल्द ही सबके सामने आ जाएगी। सूत्रों के अनुसार एसयूवी को करीब तीन बजे देखा गया और आसपास के कुछ लोगों ने पुलिस को इस बारे में सतर्क किया। मामले की जांच करने के लिए वहां पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की। शीर्ष पुलिस अधिकारियों और विस्फोटकों के विशेषज्ञों का दल, श्वान दस्ता, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड और अन्य सुरक्षा विशेषज्ञों को मौके पर ले जाया गया है। जिलेटिन की छड़ों से भरी एसयूबी की विभिन्न एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।