13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, सामान जब्त

Jharkhandझारखंड के देवघर जिले में साइबर ठगी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक साइबर क्राइम करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अश्विनी सिन्हा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी करौं, सारठ, पालाजोरी, पथरड्डा पुलिस आउट पोस्ट और जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से की गयी है। इन अपराधियों के पास से 28 मोबाइल, 44 सिम कार्ड, पांच पासबुक, वार चेकबुक, सात एटीएम कार्ड, एक स्कार्पियो और 16500 रुपये नगद बरामद किया गया है। श्री सिन्हा ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में 21 वर्षीय सुनील मंडल, 27 वर्षीय वासुदेव मंडल, 26 वर्षीय सुनील कुमार मंडल, 38 वर्षीय सहदेव मंडल, 35 वर्षीय रघु मंडल, 38 वर्षीय युनुस अंसारी, 27 वर्षीय संतोष नापित, 21 वर्षीय मुकेश कुमार, 19 वर्षीय गौतम कुमार दास, 25 वर्षीय प्रशांत, 28 वर्षीय विशु दास, 24 वर्षीय विकास गोस्वामी और 22 वर्षीय इल्ताफ मियां शामिल है। साइबर गिरोह से जुड़े सुनील मंडल, वासुदेव मंडल और युनुस अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है, जबकि गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत पुलिस से गिरफ्तार कराने का भय दिखाकर साइबर अपराधियों से रुपये की उगाही करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के झांसा दिया जाता था। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलाव केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था।

Leave a Reply