मणिपुर में कोरोना टीका लगने के बाद महिला की मौत

Corona vaccine in Manipur मणिपुर में कोरोना का टीका लगने के एक सप्ताह बाद ही एक आंगनवाडी कार्यकर्ता की मौत हो गयी।  टीका लगने के बाद उसके शरीर में चकत्ते उभर गये थे और बुखार भी हो गया था। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। इसबीच राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान पांच नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,230 हो गयी है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 28,772 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.43 फीसदी हो गयी है। इस दौरान एक भी कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 373 पर ही बनी रही। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डा. खोइरोम शशिकुमार मंगंग ने कहा कि शुक्रवार को राज्य में 2751 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में अब तक 38,484 लोगों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.