रेजांग ला से भी चीनी सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू

सूत्रों ने कहा कि झील के दक्षिणी दिशा की तरफ पड़ने वाले रेजांग ला और रेचिन ला इलाकों से भी चीनी सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस इलाके की ऊंची पहाड़ियों में भारतीय सेना रणनीतिक रूप से बढ़त बनाए हुए थी। सेना के सूत्रों ने कहा कि रेजांग ला और रेचिन ला से सेनाओं के हटने का मामला भी हाल में हुए समझौता का हिस्सा था। झील के अग्रिम स्थानों से सेनाओं के हटने के बाद अब दूसरे इलाकों से सेनाएं हटनी शुरू हुई है। सेना के सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा प्रक्रिया की पुष्टि के बाद वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की दसवें दौर की वार्ता आयोजित की जाएगी। जिसमें गश्त एवं टकराव वाले अन्य स्थानों को लेकर चर्चा की जाएगी। बता दें कि मैक्सर टेक्नोलॉजी द्वारा जारी तस्वीरों में पैंगोंग झील के वे इलाके खाली दिख रहे हैं, जहां पहले भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने तैनात थीं। दोनों देशों की सेनाओं की तरफ से 10 फरवरी से पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। सेना के सूत्रों ने कहा कि सेनाओं के पीछे हटने का कार्य तय समझौते के तहत तेजी से हो रहा है। अगले दो-तीन दिनों में यह पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और अगले सप्ताह वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बैठक होने की संभावना है।

Leave a Reply