TMC राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्तीफ

TMC के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने सदन में बजट पर चर्चा के दौरान इस्तीफा दे दिया. त्रिवेदी के इस्तीफे पर टीएमसी सांसद सुखेंदु एस रॉय ने कहा कि ‘तृणमूल’ का मतलब है जमीनी स्तर पर. इससे हमें राज्य सभा में जल्द ही ‘जमीनी स्तर’ के कार्यकर्ता को भेजने का मौका मिलेगा. त्रिवेदी को जब आसन ने बजट पर चर्चा के दौरान बोलने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि घुटन महसूस हो रही है. माना जा रहा है कि त्रिवेदी अगले कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सांसद ने कहा कि मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे राज्य में हिंसा हो रही है. हम यहां कुछ भी नहीं बोल पा रहै।
त्रिवेदी ने कहा, ‘मैं अपनी पार्टी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यहां भेजा है. मुझे घुटन महसूस हो रही है कि हम राज्य में हिंसा पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. मेरी आत्मा मुझसे कहती है कि यदि आप यहां बैठे कुछ नहीं कर सकते, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा।

Leave a Reply