कोलझिकी पंचायत में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी, पंचायत प्रतिनिधि के परिजन ले रहे सरकारी सुविधाओं का लाभ

रांची: श्री बंशीधर नगर प्रखंड के कोलझिकी पंचायत में भ्रष्टाचार की जड़े अंदर तक गहरी है। यहां गरीब एवं जरूरत मंद की बात तो दूर सुविधा संपन्न के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधि के परिजन भी बेधड़क कई जनोपयोगी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। जबकि जरूरतमंद सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिये पंचायत में अपने प्रतिनिधि से लेकर ब्लॉक में अफसरों और बाबुओं तक चक्कर काट रहे हैं।उनका सुनने वाला कोई नहीं है। जानकारी के अनुसार कोलझिकी पंचायत की मुखिया सबिता देवी के पति अजय प्रसाद राशन एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। जबकि इनके पास चार चक्का के वाहन के साथ साथ तीन जगहों यथा कोलझिकी, भवनाथपुर एवं गढ़वा जैसे शहर में पक्का का मकान है। वहीं मुखिया ने सारे कायदे कानून को ताक पर रख जलमीनार को भी अपने घर में लगवा लिया है। जबकि उनके चाचा संजय प्रसाद गुप्ता भी राशन एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। जबकि रमना में उनका दो जगहों पर पक्का का मकान है। वे राशन नगर ऊंटारी के पिंडरिया की डीलर उर्मिला देवी के यहां से लगातार ले रहे हैं। वहीं कलावती देवी पति विनोद साव राशन एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना का भी लाभ ले रही हैं। उनका भी रमना में पक्का का मकान है। उधर इस संबंध में पूछने पर सीओ अरुणिमा एक्का ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.