आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं नीतीश,नये चेहरों को मिलेगी जगह
शाहनवाज हुसैन बिहार में मंत्री पद की शपथ लेंगे
बिहार सीएम ऑफिस की ओर से बताया गया है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। दोपहर 12:30 बजे मंत्रिमण्डल विस्तार के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। मंत्रिमंडल के विस्तार में 9 बीजेपी के और 8 जेडीयू के नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस विस्तार में पहली केंद्रीय मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन बिहार में मंत्री पद की शपथ लेंगे। विकसील इंसां पार्टी के मुकेश साहनी का भी नाम इस कैबिनेट विस्तार में है। बिहार में फिलहाल 243 विधायकों के सदन में मुख्यमंत्री सहित 15 मंत्री हैं। बिहार कैबिनेट में 36 मंत्री हो सकते हैं।
चर्चा है में संजीव चौरसिया का नाम
बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया के नाम की भी चर्चा है। सुमित सिंह, जयंत राज, सुधांशु शेखर जो कुशवाहा कोटे से आते हैं। संजीव सिंह, शालिनी मिश्रा औऱ नीरज कुमार के नाम की भी चर्चा है। वहीं अति पिछड़ा के नामों पर गौर करें तो मदन सहनी, बीमा भारती, दामोदर रावत जैसे नाम सामने आ रहे हैं। दलित कोटे से महेश्वर हजारी और सुनील कुमार जैसे चेहरों की चर्चा हो रही है। लक कुश समीकरण को देखते हुए श्रवण कुमार का नाम सामने आ रहा है।