लाल किले पर हुई हिंसा का मास्टरमाइंड दीप सिद्धू गिरफ्तार

Delhi violence दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक दीप सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू समेत कई अन्य आरोपियों पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। 26 जनवरी को हुई हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का गठन किया गया था और वह इस मामले की जांच कर रही है। स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने सिद्धू की गिरफ्तारी की पुष्टि की. 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हजारों प्रदर्शनकारी किसानों की पुलिस से भिड़ंत हुई थी। इस दौरान हुई हिंसा में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर दिल्ली पहुंचे थे और केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे। ट्रैक्टर रैली के दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी लालकिले तक पहुंच गए थे और उन्होंने यहां निशान साहिब का झंडा फहराया था। आरोप है कि दीप सिद्धू ने ही इन लोगों को लालकिले तक जाने के लिए और यहां पर झंडा फहराने के लिए उकसाया था।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.