Nitish Cabinet में 17 नेताओं ने ली मंत्रिपद की शपथ

नीतीश कुमार  के  कैबिनेट विस्तार को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। लंबी खींचतान के बाद आखिरकार बिहार में कैबिनेट विस्तार आज हुआ।  बिहार कैबिनेट में 17 नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ली। बीजेपी के कोटे से नौ और जेडीयू के कोटे से आठ नेताओं ने शपथ ली। इसके साथ ही बिहार में मंत्रियों की संख्या अब 31 हो गई। सबसे पहले बीजेपी एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली। उन्‍होंने उर्दू में शपथ ली। इन सबके बीच बीजेपी के भीतर घमासन मच गया है। पार्टी के विधायक ने सीधे-सीधे मोर्चा खोल दिया है और नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  उन्होंने बीजेपी नेतृत्व पर सवाल खड़े किये हैं। ज्ञानू ने कहा कि अज्ञानी लोगों को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं क्षेत्र का भी ख्याल नहीं रखा गया है। एक ही जिले से कई लोगों को मंत्री पद दिया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि इस कैबिनेट में पूरे तौर पर सवर्णों की उपेक्षा की गई है। ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों डिप्टी सीएम भी पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज को दिया गया है। भाजपा में करीब आधे सीट पर अपर कास्ट के लोग चुन कर आये हैं लेकिन कम जानकार को डिप्टी सीएम बना दिया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.