LIVE Updates: ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में 14 शव बरामद ,जिंदगियों को बचाने की जंग जारी

चाणक्य मंत्र डेस्क: देवभूमि उत्तराखंड मैं प्राकृतिक ने ऐसा कहर बरसाया की लोगों को लाचार बना दिया है. चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद से तपोवन इलाके में जिंदगियों को बचाने की जंग जारी है. हर तरफ सिर्फ तबाही की दर्दनाक तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. तपोवन टनल से 16 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. वहीं सुरंग में फंसे हुए अन्य लोगों को बचाने में एनडीआरएफ और सेना की टीम देर रात से लगी हुई है.
ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में अबतक 14 शव बरामद हुए हैं. हालांकि कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. इस तबाही के बाद से करीब 170 लोग लापता हैं. आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार बचाव काम में लगी हुई हैं. चमोली पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को सतर्क रहने को भी कहा है.

Leave a Reply