नयी दिल्ली:Congress Digital India कांग्रेस डिजिटल इंडिया में अपने विरोधी को डिजिटली घेरने के लिए योजना बना रहा है। इसके लिए पार्टी पांच लाख वेब वॉरियर्स की एक सेना तैयार करने वाली है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पिछले कुछ समय से कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कवायद में जुटी हुई है। अभी तो कांग्रेस की प्राथमिकताओं की सूची में सबसे ऊपर किसानों का मुद्दा ही है। चाहे कांग्रेस की उत्तर भारत की कोई भी प्रदेश इकाई के सोशल मीडिया अकाउंट को उठाकर देख लीजिए वहां पर आपको किसानों के समर्थन में ट्वीट दिखाई देंगे और सरकार पर नए किसान कानूनों को वापस लिए जाने का दबाव बनाते हुए भी पार्टी प्रतीत होगी।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस जल्द ही एक अभियान की शुरुआत करने वाली है। इस अभियान का नाम होगा- ‘कांग्रेस के सोशल मीडिया’ से जुड़िए। पार्टी इस अभियान को देशभर में चलाएगी और पांच लाख वेब वॉरियर्स की एक सेना तैयार करेगी। या यूं समझ लीजिए की पार्टी उन पांच लाख लोगों की भर्ती करेगी जो सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की छवि को बेहतर करने का हुनर रखते हों।