नयी दिल्ली:Prime Minister Narendra Modi regretted the tampering of Mahatma Gandhi’s statue in America during an all-party meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक के दौरान अमेरिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ पर खेद जताया। इसके साथ ही पीएम मोदी 22 जनवरी को केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिए गए प्रस्ताव को भी दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के प्रस्ताव को राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा सभी को सूचित किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हवाले से सभी दलों के नेताओं को कृषि कानूनों पर सरकार के रुख की जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा, ‘नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से जो कहा, उसे मैं फिर से दोहराना चाहता हूं। हम आम सहमति तक नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन हम आपको प्रस्ताव दे रहे हैं और आप (किसान) विचार-विमर्श कर सकते हैं। मैं किसानों के लिए सिर्फ एक फोन कॉल दूर हूं। सरकार का प्रस्ताव अभी भी किसानों के समक्ष पहले जैसा ही है, आंदोलन का हल बातचीत के माध्यम से मिलना चाहिए। हम सभी को राष्ट्र के बारे में सोचना होगा।’ आपको बता दें कि किसान संगठनों संग 22 जनवरी को हुई 10वें दौर की वार्ता में सरकार ने किसानों के सामने डेढ़ साल के लिए कृषि कानूनों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा था, साथ ही एक कमेटी बनाने की भी बात कही थी। हालांकि किसानों ने सरकार के इस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया था।