महाराष्ट्र: अस्पताल में आग लगने से 10 died

महाराष्ट्र :भंडारा के जिले जिला जनरल अस्पताल के बच्चों के वार्ड में  देर रात 2 दो बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 New born deaths हो गई। सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट  से सात बच्चों रेस्क्यू किया गया है। इस बात की जानकारी भंडारा के सिविल सर्जन प्रमोद खांडते ने दी है। मरने वाले बच्चों में एक दिन से लेकर तीन महीने तक के बच्चे शामिल थे। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक न्यूबॉर्न बेबी केयर यूनिट के आईसीयू वार्ड में कुल 17 बच्चे थे। जिसमें 7 को बचाया जा सका और 10 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने दरवाजा खोला तो कमरे में धुआं था। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। जांच में पाया गया है कि अस्पताल के आउट बोर्न यूनिट में धुंआ निकल रहा था। बताया जा रहा है कि आग अस्पताल में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

 

Leave a Reply