हिमपात में सीआरपीएफ उपनिरीक्षक समेत दो की मौत

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में तेज हिमपात के कारण CRPF के उपनिरीक्षक और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी तथा बहुत से रिहायशी मकानों को नुकसान पहुंचा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व विधायक सैयद एम अखून के हजरतबल स्थित आवास पर तैनात सीआरपीएफ के 115वीं बटालियन के उपनिरीक्षक एच सी मुर्मु उस समय घायल हो गये , जब हिमपात के कारण मकान का एक छज्जा उनके ऊपर गिर पड़ा। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया , जहां उनकी मौत हो गयी। एक अन्य घटना में कुपवाड़ा जिले के शाह मोहल्ला त्रेहगाम में एक मकान की बर्फ से लदी छत गिर जाने से रानी बेगम घायल हो गयी। महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया , जहां उसने दम तोड़ दिया। कश्मीर घाटी में रविवार से लगातार हो रहे हिमपात के कारण विभिन्न स्थानों पर बहुत से मकानों के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्टें हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही लोगों को अपने घरों की छतों पर पड़ी बर्फ को हटाने की अपील की है।

Leave a Reply