पूर्व केंद्र मंत्री डॉ शर्मा का किसानों ने किया घेराव
नए कृषि कानूनों के विरोध में 11 दिन से दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा का सेक्टर-27 में घेराव किया।
नोएडा (उप्र)। नए कृषि कानूनों के विरोध में 11 दिन से दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा का सेक्टर-27 में घेराव किया। किसानों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को पूर्व केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा तथा उनसे कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक उनकी बात पहुंचाएं। सांसद ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी मांग है उसको वह गृह मंत्री और प्रधानमंत्री तक 24 घंटे के अंदर पहुंचाएंगे।
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसान आयोग का गठन करे और न्यूनतम समर्थल मूल्य (एमएसपी) से कम पर खरीदारी करने वालों के खिलाफ कानून बनाए। सांसद के आश्वासन के बाद किसान नेता वापस धरना स्थल पर चले गए। मास्टर श्योराज सिंह ने सांसद के घेराव के समय यह घोषणा की कि रविवार को उनका एक कार्यकर्ता आत्मदाह करेगा।