काजोल की ‘त्रिभंगा’ जनवरी में होगी रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Bollywood actress Kajol) की फिल्म ‘त्रिभंगा’  अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। काजोल ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान फैंस से बात की। इस दौरान काजोल ने अपनी  फिल्म और डेब्यू फिल्म त्रिभंगा के बारे में बताया है कि फिल्म के जनवरी में रिलीज किए जाने की उम्मीद है। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान काजोल ने कहा,  मेरी अगली फिल्म ‘त्रिभंगा’ को जनवरी में आने की उम्मीद है। यह तीन महिलाओं के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है। फिल्म में काम करके काफी अच्छा लगा। इस फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर अजय देवगन भी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। मल्टी जनरेशनल फिल्म त्रिभंगा की कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें तीन अलग-अलग पीढ़ियों की महिलाएं एक ही घर में रह रही हैं। इसमें काजोल का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग है। फिल्म का निर्देशन अभिनेत्री रेणुका शहाणे कर रही हैं। फिल्म में तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.