जम्मू-कश्मीर में जहर घोलने की हो रही है कोशिश:Chauhan

भोपाल :  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने जम्मू-कश्मीर के गुपकार गठबंधन को लेकर कांग्रेस के अलावा फारुख अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती पर हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर जहर घोलने की कोशिश हो रही है।

भाजपा के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में  संवाददाताओं से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि गुपकार गठबंधन राष्ट्र विरोधियों का गठबंधन हैं। इसमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने रोशनी एक्ट की आड़ में हजारों करोड़ की जमीन का घोटाला किया। भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने पर अपने वादे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया है, मगर गुपकार गठबंधन इस धारा की बहाली की बात कर रहा है। इतना ही नहीं चीन और अमेरिका के नए राष्ट्रपति से सहयोग लेने की बात कही जा रही है।

 

 

 

Leave a Reply